Dispute over Bihar voter list: चुनाव आयोग ने सभी दलों से 15 दिनों में आपत्ति दर्ज कराने को कहा

Dispute over Bihar voter list
ANI
एकता । Aug 17 2025 5:11PM

बिहार मतदाता सूची पर मचे घमासान के बीच, चुनाव आयोग ने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है! मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने राजनीतिक दलों को मसौदा सूची में खामियां बताने के लिए आमंत्रित किया है, ताकि मतदाता सूची विवाद का पारदर्शी समाधान हो सके।

बिहार में मतदाता सूची को लेकर उठे विवाद के बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि अगर उन्हें मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत तैयार किए गए मसौदे में कोई भी गड़बड़ी मिलती है, तो वे अगले 15 दिनों के भीतर चुनाव आयोग से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें: Voter Adhikar Yatra: बिहार से Rahul Gandhi का हुंकार, भाजपा पर साधा निशाना, बोले- चुनाव चुराए जा रहे हैं

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा, 'चुनाव आयोग के दरवाजे सभी के लिए समान रूप से खुले हैं। अभी 15 दिन बाकी हैं। चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करता है कि उन्हें दी गई मसौदा मतदाता सूची में कोई भी समस्या हो, तो उसे अगले 15 दिनों में निर्धारित फॉर्म के माध्यम से आयोग के सामने पेश करें।'

इसे भी पढ़ें: 'वोट चोरी' के आरोपों पर Election Commission ने दिया जवाब, राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से नकारा

यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस और राजद जैसे विपक्षी दल मतदाता सूची से लाखों लोगों के नाम हटाने का आरोप लगा रहे हैं। चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने और सभी दलों को अपनी आपत्तियां दर्ज कराने का मौका देने का भरोसा दिलाया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़