Election Commission प. बंगाल में चौथे चरण के लिए केंद्रीय बलों की 578 कंपनी तैनात करेगा

 central forces
ANI

इस बीच, निर्वाचन आयोग ने दो पुलिस थानों, डायमंड हार्बर और आनंदपुर के प्रभारी अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इन अधिकारियों को चुनाव संबंधी कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाएगी।

निर्वाचन आयोग (ईसी) पश्चिम बंगाल के पांच जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 578 कंपनी तैनात करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।

अधिकारी के अनुसार, पूर्व बर्धमान में 152 कंपनी, बीरभूम (130), आसनसोल-दुर्गापुर (88), कृष्णनगर (81), मुर्शिदाबाद (73) और राणाघाट (54) मिलेंगी। उन्होंने कहा कि 150 से अधिक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) भी तैनात की जाएंगी।

इस बीच, निर्वाचन आयोग ने दो पुलिस थानों, डायमंड हार्बर और आनंदपुर के प्रभारी अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इन अधिकारियों को चुनाव संबंधी कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़