'मर चुका है चुनाव आयोग, हमें उन्हें सफेद कपड़ा उपहार में देना होगा', मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद भड़के अखिलेश

Akhilesh Yadav
ANI
अंकित सिंह । Feb 6 2025 12:35PM

अखिलेश यादव ने आज कहा कि चुनाव आयोग को इस खबर से जुड़ी तस्वीरों पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए कि अयोध्या पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रही है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने का आरोप लगाने के एक दिन बाद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि भाजपा इसी तरह से चुनाव लड़ती है और चुनाव आयोग मृत है। बुधवार को यूपी के पूर्व सीएम ने दावा किया कि पुलिस मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रही है। एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने चुनाव आयोग से इसमें शामिल लोगों को हटाने के लिए कार्रवाई की मांग की।

इसे भी पढ़ें: 'AAP को कमतर आंका जा रहा, बन सकती है उसकी सरकार', Exit Poll को लेकर संदीप दीक्षित का बड़ा दावा

अखिलेश यादव ने आज कहा कि चुनाव आयोग को इस खबर से जुड़ी तस्वीरों पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए कि अयोध्या पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रही है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। यह मतदाताओं में भय पैदा कर मतदान को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तत्काल हटाया जाना चाहिए और दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी इसी तरह से चुनाव लड़ती है। चुनाव आयोग मर चुका है। हमें उन्हें सफेद कपड़ा उपहार में देना होगा। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के साजिद रशीदी का दावा- भाजपा को वोट दिया, ताकि मुसलमानों की छवि बदले

सपा नेता ने कहा कि ईवीएम तो कई जगह खराब रही परन्तु कुटिया अमानीगंज में दो घंटे से ज्यादा मशीन खराब रही और मतदान बाधित रहा। उन्होंने कहा कि पर्ची के बावजूद कई जगहों पर मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया। यादव ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाकर उनकी पहचान करने के बहाने उन्हें ‘‘भयभीत और अपमानित’’ किया गया। यादव ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया को ध्वस्त कर दिया है। वह लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है। उपचुनाव सिर्फ खानापूर्ति आयोजन बनकर रह गया है। सरकार के अधिकारी, कर्मचारी खुलेआम फर्जी मतदान कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के समर्थक मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़