'AAP को कमतर आंका जा रहा, बन सकती है उसकी सरकार', Exit Poll को लेकर संदीप दीक्षित का बड़ा दावा

Sandeep Dikshit
ANI
अंकित सिंह । Feb 6 2025 12:11PM

दीक्षित ने कहा कि एग्जिट पोल से मुझे भी निराशा हुई है। कांग्रेस को 17-18% वोट आसानी से मिल जाएंगे। 8 फरवरी को सब कुछ साफ हो जाएगा। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि हालांकि एग्जिट पोल भाजपा की जीत का संकेत दे रहे हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि आप की स्थिति अनुमान से बेहतर है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने दावा किया है कि एग्जिट पोल के अनुमानों में AAP को कमतर आंका जा रहा है और वह दिल्ली में अगली सरकार बना सकती है। संदीप दीक्षित ने दावा किया कि एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी सरकार बना सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को कमतर आंका है। उन्होंने आम आदमी पार्टी को बेहद कमजोर के तौर पर पेश किया है लेकिन नहीं लगता कि उनकी हालत इतनी खराब होगी। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Election Exit Poll 2025: BJP गदगद, कहा- नतीजे भी हमारे पक्ष में होंगे, AAP का अलग दावा

दीक्षित ने कहा कि एग्जिट पोल से मुझे भी निराशा हुई है। कांग्रेस को 17-18% वोट आसानी से मिल जाएंगे। 8 फरवरी को सब कुछ साफ हो जाएगा। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि हालांकि एग्जिट पोल भाजपा की जीत का संकेत दे रहे हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि आप की स्थिति अनुमान से बेहतर है। दीक्षित ने एग्जिट पोल के नतीजों पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा, "एग्जिट पोल पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता। मेरा मानना ​​है कि आप दिल्ली में सरकार बनाएगी। जनता को विकास के मुद्दों के बजाय मुफ्त बिजली, पानी और नकद लाभ के वादों में अधिक दिलचस्पी थी।"

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में खिलेगा कमल या बरकरार रहेगा केजरीवाल का जादू? जानें मतदान के बाद क्या है Exit polls के अनुमान

दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव में 60प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। रात साढ़े ग्यारह बजे निर्वाचन आयोग के मतदानऐप पर अद्यतन किये गये आंकड़े से यह जानकारी सामने आयी है। अंतिम मतदान प्रतिशत की घोषणा अभी बाकी है क्योंकि मतदान के आंकड़े को अब भी ऐप पर अद्यतन किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जिसका समापन शाम छह बजे हुआ। दिल्ली में 1.56 करोड़ पात्र मतदाता हैं। रात साढ़े ग्यारह बजे मतदान प्रतिशत 60.44 फीसदी बताया गया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़