बंगाल में कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में, चुनाव आयोग को उपचुनाव की घोषणा करनी चाहिए: ममता बनर्जी

Mamata Banerjee
अंकित सिंह । Aug 23 2021 5:20PM

ममता बनर्जी वर्तमान में किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। उन्हें नवंबर से पहले हर हाल में विधायक बनना होगा। तभी वह मुख्यमंत्री बनी रह सकेंगी। ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव जरूर लड़ था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग जल्द ही उप चुनाव की घोषणा करें। ममता बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लोगों को वोट डालने और विधानसभा के लिए चुनने का अधिकार है। चुनाव आयोग को उपचुनावों की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि हमें लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों में कटौती नहीं करनी चाहिए।

आपको बता दें कि ममता बनर्जी वर्तमान में किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। उन्हें  नवंबर से पहले हर हाल में विधायक बनना होगा। तभी वह मुख्यमंत्री बनी रह सकेंगी। ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव जरूर लड़ था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ेंगी। इसके लिए भवानीपुर सीट को खाली भी करा लिया गया है। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से अब तक उपचुनाव नहीं कराया गया है। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल होगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़