बीजद उम्मीदवार को निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया

electoral-officer-issued-a-show-cause-notice-to-bjd-candidate

चुनाव में उम्मीदवार एवं दो बार के विधायक ने सोमवार को फेसबुक पर एक पोस्ट कर लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की थी, जो जिला चुनाव अधिकारी के अनुसार आदर्श आचार संहिता उल्लंघन है। सामंत्रे से पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

कटक। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर अपील करके कथित तौर पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश पर बीजद के उम्मीदवार को कटक जिले के निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि बाराबती-कटक विधानसभा सीट से बीजद उम्मीदवार देबाशीष सामंत्रे से 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया कि आखिर क्यों फेसबुक पर की उनके पोस्ट को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 का उल्लंघन नहीं माना जाए।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा: पाटकुरा विस सीट से बीजद उम्‍मीदवार का निधन

चुनाव में उम्मीदवार एवं दो बार के विधायक ने सोमवार को फेसबुक पर एक पोस्ट कर लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की थी, जो जिला चुनाव अधिकारी के अनुसार आदर्श आचार संहिता उल्लंघन है। सामंत्रे से पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़