बाल-बाल बची 220 लोगों की जान... दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो विमान की मौसम में गड़बड़ी के कारण आपात लैंडिंग, फ्लाइट में पांच TMC नेता भी सवार थे

Delhi-Srinagar Indigo flight
ANI
रेनू तिवारी । May 22 2025 9:26AM

दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट को भारी तूफान के बाद आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, जिसमें 220 यात्री सहित तृणमूल कांग्रेस के पांच नेता सवार थे, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर खुलासा किया।

दिल्ली से बुधवार को 220 से अधिक लोगों को लेकर श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान खराब मौसम की वजह से प्रतिकूल परिस्थितियों में फंस गई, जिसके बाद पायलट ने यहां विमान यातायात नियंत्रण ‘आपात स्थिति’ की सूचना दी और फिर उसे सुरक्षित रूप से यहां उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग,  फ्लाइट में TMC नेता भी सवार थे 

दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट को भारी तूफान के बाद आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, जिसमें 220 यात्री सहित तृणमूल कांग्रेस के पांच नेता सवार थे, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर खुलासा किया। चतुर्वेदी ने बताया कि विमान में पांच टीएमसी नेता - नदीमुल हक, सागरिका घोष, डेरेक ओ ब्रायन, ममता ठाकुर और मानस भुइयां सवार थे। उन्होंने कहा कि सभी पांच नेता ठीक हैं और उन्होंने पायलट की 'तूफान के बावजूद शांत रहने और फ्लाइट में सभी की सुरक्षा करने' के लिए प्रशंसा भी की।

घबराए हुए यात्रियों को विमान में प्रार्थना करते हुए देखा गया

सोशल मीडिया पर प्रतिकूल स्थिति के क्षणों के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें घबराए हुए यात्रियों को विमान के हिलने के दौरान प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है।

एक यात्री ने दावा किया कि विमान का ‘नोज (अगला हिस्सा)’ क्षतिग्रस्त हो गया। भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण के एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘ दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई2142 को खराब मौसम (ओलावृष्टि) का सामना करना पड़ा। तब पायलट ने एटीसी एसएक्सआर (श्रीनगर) को आपात स्थिति की सूचना दी।’’

सुरक्षित ढंग से श्रीनगर उतरा विमान

 उन्होंने कहा कि उड़ान शाम साढ़े छह बजे सुरक्षित ढंग से श्रीनगर उतरा। उन्होंने कहा, ‘‘ चालक दल के सभी सदस्य और 227 यात्री सुरक्षित हैं। एअरलाइन ने उड़ान को एओजी घोषित कर दिया है।’’ एअरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड (एओजी) का तात्पर्य है कि तकनीकी कारणों से विमान को हवाई अड्डे पर रोक दिया गया है और वह फिलहाल उड़ नहीं सकता।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में यहूदी संग्रहालय के पास गोलीबारी में इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत

 

विमान का अगला और दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त?

ओवैस मकबूल हकीम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मैं विमान में था ......यह एक मौत जैसा अनुभव था...विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।’’ हकीम ने अपने अन्य पोस्ट में दावा किया, ‘‘विमान का अगला और दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया...और हमें ज्यादा कुछ देखने की अनुमति नहीं थी क्योंकि वहां वायुसेना पुलिस मौजूद थी।’’

इंडिगो की उड़ान 6ई2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा 

दिल्ली से प्राप्त समाचार के अनुसार एअरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। उड़ान और चालक दल ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया।’’ इंडिगो के अनुसार, विमान के पहुंचने के बाद हवाई अड्डे की टीम ने यात्रियों की देखभाल की। इंडिगो ने कहा कि विमान का जरूरी निरीक्षण और रखरखाव संबंधी कार्य किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़