Jharkhand में सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई

Maoists
ANI

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि माओवादियों ने बामियाबुरु और तिलियाबेड़ा गांवों के बीच निकटवर्ती जंगल में एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट किया।

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के एक जंगल में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों और प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हाथीबुरु-कुइरा गांवों के पास जंगल में माओवाद विरोधी अभियान के दौरान माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की।

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि माओवादियों ने बामियाबुरु और तिलियाबेड़ा गांवों के बीच निकटवर्ती जंगल में एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट किया।

उन्होंने कहा, ‘‘आईईडी विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ।’’ उन्होंने बताया कि अभियान जारी है। सुरक्षाकर्मियों ने एक दिन पहले माओवाद विरोधी अभियान के दौरान तीन आईईडी बरामद किए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़