जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

 Jammu and Kashmir

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में फीरिपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में फीरिपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

इसे भी पढ़ें: रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को बरेली हवाई अड्डे पर प्रशासन ने रोका, कार्यकर्ताओं का हंगामा

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों का तलाश अभियान जारी था और इसी बीच आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू दी। बल ने इस पर प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अभी मुठभेड़ जारी है और आगे के ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है। जिले के इमामसाहिब इलाके में भी गोलीबारी जारी है, जहां तीन आतंकवादी मारे गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़