महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए

Gadchiroli
Creative Common
अभिनय आकाश । May 13 2024 5:38PM

सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों ने कमांडो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसके बाद सी-60 जवानों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल पर एक पुरुष और दो महिला माओवादियों के शव मिले। मृतकों में से एक की पहचान पेरीमिली दलम के प्रभारी और कमांडर वासु के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत तीन माओवादी मारे गए। पुलिस अधीक्षक, नीलोत्पल ने कहा कि एक खुफिया सूचना मिली थी कि माओवादियों के पेरीमिली दलम के सदस्य अपने चल रहे सामरिक जवाबी आक्रामक अभियान के दौरान विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से भामरागड तालुका के कतरनगट्टा गांव के पास एक जंगल में डेरा डाले हुए थे। खुफिया जानकारी के जवाब में गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष लड़ाकू शाखा सी-60 कमांडो की दो इकाइयों को तुरंत क्षेत्र की तलाशी के लिए भेजा गया।

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार को बताया गजनी और विश्वासघाती, कहा- कभी भी बीजेपी के साथ नहीं करेंगे गठबंधन

सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों ने कमांडो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसके बाद सी-60 जवानों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल पर एक पुरुष और दो महिला माओवादियों के शव मिले। मृतकों में से एक की पहचान पेरीमिली दलम के प्रभारी और कमांडर वासु के रूप में हुई। इसके अतिरिक्त, स्थान पर एक एके-47 राइफल, एक कार्बाइन, एक इंसास राइफल, नक्सली साहित्य और अन्य सामान पाए गए।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'वोट जिहाद' विवाद के बीच राज ठाकरे ने 'फतवा' जारी किया, कहा- 'हिंदू भाई बहन और माताएं जमकर करें 'उनके' खिलाफ मतदान'

पुलिस ने पुष्टि की कि इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है। गौरतलब है कि माओवादी अपने कैडरों को मजबूत करने और सुरक्षा बलों पर बड़े हमले करने के लिए मार्च से जून तक टीसीओसी करते हैं, क्योंकि इस अवधि के दौरान जंगल हरे आवरण से रहित होते हैं, जिससे दृश्यता बढ़ जाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़