तिहाड़ जेल से Engineer Rashid की Jaishankar को चिट्ठी, Iran में फंसे छात्रों को बचाने की अपील

Rashid
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jan 16 2026 5:14PM

पार्टी प्रवक्ता इनाम उन नबी ने शुक्रवार को बताया कि राशिद, जो कथित आतंकी वित्तपोषण के आरोप में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं, ने पत्र में छात्रों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है और विदेश मंत्री जयशंकर से तत्काल निकासी का आग्रह किया है।

ईरान में अशांति के बीच, जम्मू और कश्मीर की अवामी इतिहाद पार्टी (एआईपी) के सांसद शेख अब्दुल राशिद, जिन्हें इंजीनियर राशिद के नाम से भी जाना जाता है, ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर इस्लामी गणराज्य से कश्मीरी छात्रों के बचाव और सुरक्षित निकासी के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने एक सलाह जारी कर भारतीय नागरिकों से अगली सूचना तक ईरान की यात्रा से बचने का आग्रह किया था और ईरान में मौजूद लोगों को उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों के माध्यम से तुरंत निकलने को कहा था।

इसे भी पढ़ें: Kashmir: पुंछ और सांबा में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ड्रोन देखे गए

पार्टी प्रवक्ता इनाम उन नबी ने शुक्रवार को बताया कि राशिद, जो कथित आतंकी वित्तपोषण के आरोप में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं, ने पत्र में छात्रों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है और विदेश मंत्री जयशंकर से तत्काल निकासी का आग्रह किया है।

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस से पहले पाक की नई 'ड्रोन साजिश', भारतीय डिफेंस की जासूसी कर रहे छोटे जासूस, सेना प्रमुख ने दी सख्त चेतावनी

राशिद ने पत्र में कहा कि यह पत्र ईरान के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों कश्मीरी नागरिकों, जिनमें अधिकतर छात्र हैं, को बचाने के संदर्भ में है, जहां स्थिति बेहद बिगड़ चुकी है और दुर्भाग्य से अनिश्चितता का कोई अंत नहीं दिखता। इंजीनियर राशिद ने आगे छात्रों के परिवारों की पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा परिवार और रिश्तेदार अपने प्रियजनों के भाग्य और सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं... चिंताएं जायज़ हैं, खतरा वास्तविक प्रतीत होता है, और आपका हस्तक्षेप ही परिवारों के लिए एकमात्र उम्मीद है। पत्र में लिखा कि कृपया इस पत्र को फंसे हुए कश्मीरियों की ओर से एक 'SOS' अपील समझें और बहुत देर होने से पहले ईरान के विभिन्न हिस्सों से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें, जिसमें उन्हें निकालना भी शामिल है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़