इंजीनियरिंग, अनुसंधान के प्रमुख केंद्र के तौर पर उभरा है आईआईटी मंडी: मोदी

engineering-research-has-emerged-as-the-main-center-of-the-iit-mandi-modi
[email protected] । Oct 30 2018 10:04AM

हिमाचल प्रदेश स्थित इस संस्थान के छठे दीक्षांत समारोह में अपने संदेश में मोदी ने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह देश के सबसे नए आईआईटी में से एक है।

मंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए इंजीनियरिंग शिक्षा और अनुसंधान के एक प्रमुख केंद्र के तौर पर उभरा है। हिमाचल प्रदेश स्थित इस संस्थान के छठे दीक्षांत समारोह में अपने संदेश में मोदी ने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह देश के सबसे नए आईआईटी में से एक है।

आईआईटी मंडी के निदेशक टिमोथी ए गोन्साल्विस ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा। इस मौके पर पीएचडी के 29 शोधार्थियों, एमएस (शोध के लिहाज से) के 11, एमएससी (रसायन विज्ञान) के 28, एमएससी (गणित) के 11, एमटेक के 20 और बीटेक के 112 छात्रों के साथ कुल 211 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़