डॉक्टर बनने के लिए अंग्रेजी जरूरी नहीं, हिंदी में भी कर सकेंगे MBBS की पढ़ाई, मेडिकल कोर्स लॉन्च करेंगे अमित शाह

amit shah
ANI
अंकित सिंह । Oct 11 2022 4:43PM

अमित शाह के विमोचन के बाद ही मध्यप्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश की सरकार लगातार इस पर काम कर रही है। देश में यह पहली बार होगा जब किसी राज्य में एमबीबीएस को लेकर हिंदी में पढ़ाई हो रही होगी।

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह 16 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह भोपाल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिंदी में अनुवादित पुस्तकों का विमोचन करेंगे। इसका मतलब साफ है कि अब मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में हो सकेगी। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दे रही है। यह उन छात्रों के लिए बड़ी बात है जो हिंदी में अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं। अमित शाह के विमोचन के बाद ही मध्यप्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश की सरकार लगातार इस पर काम कर रही है। देश में यह पहली बार होगा जब किसी राज्य में एमबीबीएस को लेकर हिंदी में पढ़ाई हो रही होगी। 

इसे भी पढ़ें: इल्तुतमिश ने किया खंडित, महाराज राणो जी ने किया पुन: स्थापित, सिंधिया ने उज्जैन में महाकाल मंदिर गलियारे के उद्घाटन को बताया ऐतिहासिक

जिन छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई करनी होती है, उनके लिए यह धारणा आम है कि अंग्रेजी आनी चाहिए। लेकिन इस विमोचन के बाद से यह धारणा बदल सकती है। अब मेडिकल की पढ़ाई सिर्फ इंग्लिश में नहीं, हिंदी में भी हो सकती है। कोई भी छात्र जो हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं। उन्हें इस कदम से लाभ मिल सकता है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसे क्रांतिकारी कदम बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश में इससे एक नई शुरुआत होगी। इसको लेकर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तमाम तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री और फिजियोलॉजी पर हिंदी में मेडिकल की किताबें जारी करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: मंगलवार को महाकाल गलियारा परियोजना उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 856 करोड़ में हुआ है तैयार, जानें इसके बारे में

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक संकल्प है कि शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होना चाहिए और इसी वजह से हम इस पर आगे बढ़ रहे हैं। हम उन लोगों के जीवन में नया अभियान लाना चाहते हैं जो अंग्रेजी नहीं जानते हैं। शिवराज ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। हमारा मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य होगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में किए जाने की शुरुआत होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़