कर्नाटक में प्रत्येक विधायक को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए 5000 लोगों को एकत्रित करने की जिम्मेदारी

Bharat Jodo Yatra
प्रतिरूप फोटो
ANI

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में पार्टी के प्रत्येक विधायक को राज्य में 21 दिनों तक चलने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर 5,000 लोगों को जुटाने के लिए कहा गया है।

बेंगलुरु, 2 सितंबर। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में पार्टी के प्रत्येक विधायक को राज्य में 21 दिनों तक चलने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर 5,000 लोगों को जुटाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों, कन्नड़ समर्थक समूहों, फिल्मी हस्तियों, लेखकों, किसानों और अन्य लोगों को भी मार्च में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसमें नागरिक पंजीकरण करा सकते हैं। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख शिवकुमार ने मार्च पर चर्चा करने के लिए पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बात की।

बैठक में जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे, सिद्धरमैया जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। रमेश ने कहा कि यह मार्च सात सितंबर से शुरू होगा जो 12 राज्यों से गुजरते हुए 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘...यह जनता की चिंतन यात्रा होगी। प्रधानमंत्री के खिलाफ भाषण या नारेबाजी नहीं होगी। यह लोगों की समस्याओं को समझने के लिए एक मौन मार्च होगा।’’

रमेश ने कहा, ‘‘पार्टी छोड़ने वाले जा सकते हैं। कुछ पहले से ही प्रस्थान की तैयारी कर चुके हैं, बयानबाजी कर रहे हैं। जो जाना चाहते हैं वे जा सकते हैं और बोलने वाले बोल सकते हैं। लेकिन, मार्च किसी भी कारण से नहीं रुकेगा।’’ ‘भारत जोड़ो’ योजना समूह के प्रमुख दिग्विजय सिंह ने कहा कि मार्च धर्मनिरपेक्षता की कांग्रेस की विचारधारा पर आधारित होगा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘सांप्रदायिक राजनीति’ में शामिल होने का आरोप भी लगाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़