EVM से नहीं हो सकती छेड़खानी, नजर रख रहे हैं तकनीकी विशेषज्ञ: सुनिल अरोड़ा

evms-tamper-proof-their-functioning-being-looked-after-by-technical-experts-says-cec-sunil-arora
[email protected] । Jan 7 2019 4:29PM

ईवीएम से छेड़खानी मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा ने कहा कि हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और मुझे विश्वास है कि हम एक विश्वसनीय, निष्पक्ष, तटस्थ और नैतिक चुनाव करने में सफल होंगे।

चंडीगढ़। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा ने सोमवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से छेड़खानी नहीं की जा सकती और एक विशेषज्ञ समिति उनके काम पर नजर रख रही है। ‘पीजीआईएमईआर’ के एक नए शैक्षणिक सत्र के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि प्रणाली की प्रमाणिकता पर संदेह का कोई कारण नहीं है। आगामी लोकसभा चुनाव पर अरोड़ा ने कहा कि हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और मुझे विश्वास है कि हम एक विश्वसनीय, निष्पक्ष, तटस्थ और नैतिक चुनाव करने में सफल होंगे। 

इसे भी पढ़ें: नोटा का उपयोग या मतदान का बहिष्कार लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है

सीईसी यहां ‘आगे का रास्ता-अवसर और चुनौतियां’ विषय पर बात कर रहे थे। ‘स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान’ (पीजीआईएमईआर) के निदेशक जगत राम, प्रमुख चिकित्सा संस्थान के वरिष्ठ संकाय और छात्र इस मौके पर मौजूद थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़