जलगांव में आयुध कारखाने में विस्फोट, तीन घायल

explosion-in-ordnance-factory-in-jalgaon-three-injured
[email protected] । Nov 22 2019 3:52PM

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक आयुध कारखाने में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम तीन व्यक्ति घायल हो गए।

मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक आयुध कारखाने में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम तीन व्यक्ति घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना वारनगांव स्थित आयुध कारखाने में सुबह लगभग 9.45 बजे हुई, जिसमें तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: विधायकों ने उद्धव के फैसले पर जताई सहमति, जानिए बैठक में क्या कुछ हुआ

 

उन्होंने बताया कि घायलों को जलगांव शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है।उन्होंने बताया कि विस्फोट के सही कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आयुध कारखाने में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए हथियार समेत युद्ध सामग्री का निर्माण किया जाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़