बाढ़ रोकने के लिए पाकिस्तान की ओर छोड़ा जा रहा अतिरिक्त पानी: अमरिंदर

extra-water-to-be-left-towards-pakistan-to-prevent-floods-amarinder-says
[email protected] । Jun 14 2019 12:31PM

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अतिरिक्त पानी को पाकिस्तान को देने के आरोप को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार देते हुए कहा कि सतलुज और व्यास नदियों से सटे क्षेत्रों में बाढ़ रोकने के लिए पानी उधर छोड़ा जा रहा है।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को पंजाब एकता पार्टी (पीईपी) के नेता सुखपाल सिंह खैरा के अतिरिक्त पानी को पाकिस्तान को देने के आरोप को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार देते हुए कहा कि सतलुज और व्यास नदियों से सटे क्षेत्रों में बाढ़ रोकने के लिए पानी उधर छोड़ा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में आई दरार, कैप्टन ने लोकसभा चुनाव की हार का ठीकरा सिद्धू के सिर फोड़ा!

खैरा ने बुधवार को कहा कि हरिके बैराज से पानी पाकिस्तान की ओर छोड़ा जा रहा है जबकि गर्मी के मौसम में प्रदेश की नहरें सूखी हुई हैं। आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 मई को आयोजित एक तकनीकी समिति की बैठक में ‘एहतियाती उपाय’ के तौर पर अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया था, जिसमें सभी भागीदार राज्यों ने हिस्सा लिया था। 

इसे भी पढ़ें: विभाग बदले जाने के बाद सिद्धू के अगले कदम को लेकर लगाई जा रही है अटकलें

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़