फडणवीस ने कोंकण में नानार परियोजना को पुनर्जीवित करने के दिए संकेत

fadnavis-hinted-at-reviving-nanar-project-in-konkan
[email protected] । Sep 18 2019 5:43PM

शिवसेना के विरोध और पर्यावरणीय चिंताओं को देखते हुए एशिया के सबसे बड़े पहले प्रस्तावित हरित ऑयल रिफाइनरी पर रोक लगा दी गई थी। शिवसेना ने लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन के लिए इस पर रोक लगाने की शर्त रखी थी।

राजापुर। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना के बीच आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए परस्पर सहमति से सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर अभी तक सहमति नहीं बन पाने के बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कोंकण क्षेत्र में नानार रिफाइनरी परियोजना को पुनर्बहाल करने का संकेत दिया है। उद्धव ठाकरे की पार्टी के कड़े विरोध के कारण इसे रोक दिया गया था। रत्नागिरी जिले के राजापुर में मंगलवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर स्थानीय लोग चाहते हैं कि यह परियोजना अस्तित्व में आए तो वह उनसे बात करेंगे।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना की मांग, प्रत्याशियों की खर्च सीमा बढ़ाये निर्वाचन आयोग

फडणवीस जब ‘‘महा जनादेश यात्रा’’ के तहत सभा को संबोधित कर रहे थे तो कुछ स्थानीय लोगों ने नारे लगाए कि कोंकण में परियोजना वापस लाई जाए। शिवसेना के विरोध और पर्यावरणीय चिंताओं को देखते हुए एशिया के सबसे बड़े पहले प्रस्तावित हरित ऑयल रिफाइनरी पर रोक लगा दी गई थी। शिवसेना ने लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन के लिए इस पर रोक लगाने की शर्त रखी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़