झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत... मैं मर भी जाऊं तो आत्मसमर्पण नहीं करूंगा, घर पर ईडी की छापेमारी को लेकर बोले संजय राउत

Sanjay Raut
ANI Image

भाजपा नेता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी शिवसेना सांसद पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है। संजय राउत हों या कोई भी, गड़बड़ करेंगे तो ईडी वहां पहुंचेगी और आपसे सवाल जवाब करेगी। इसमें इतना हाय तौबा क्यों मचाया जा रहा है।

शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तड़के सुबह छापेमारी की। इससे पहले ईडी ने संजय राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे, उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था। संजय राउत को मुंबई के एक चॉल के पुनर्विकास और उनकी पत्नी एवं अन्य सहयोगियों की संलिप्तता वाले लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था।

इसे भी पढ़ें: विवादित बयान पर राज्यपाल कोश्यारी ने दी सफाई, उद्धव बोले- उन्होंने मराठियों का किया अपमान 

कहा जा रहा है कि ईडी की टीम ने संजय राउत के आवास का रुख इसलिए किया क्योंकि वो समन का जवाब नहीं दे रहे थे। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने संजय राउत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी स्वतंत्र काम करती है। इससे राजनीति का कोई लेना देना नहीं है। ऐसी कार्रवाई केवल आज नहीं हुई है। लालू प्रसाद यादव पर भी हुई थी जब हमारी सरकार नहीं थी।

भाजपा ने साधा निशाना

भाजपा नेता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी शिवसेना सांसद पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है। संजय राउत हों या कोई भी, गड़बड़ करेंगे तो ईडी वहां पहुंचेगी और आपसे सवाल जवाब करेगी। इसमें इतना हाय तौबा क्यों मचाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: भगत सिंह कोश्यारी का बयान, '...तो महाराष्ट्र में नहीं बचेगा पैसा', शिवसेना बोली- राज्यपाल ने किया शिवाजी का अपमान 

शिवसेना कार्यकर्ताओं का धरना

शिवसेना सांसद के आवास पर ईडी की छापेमारी को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। आपको बता दें कि शिवसेना कार्यकर्ता संजय राउत के आवास के बाहर एकत्रित हो गए और वहीं पर बैठकर ईडी की कार्रवाई का विरोध किया। इसी बीच संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं मर जाऊंगा मगर आत्मसमर्पण नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत...मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा..मैं मर भी जाऊंगा, मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा...मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़