Pakistan को लेकर बोले फारूक अब्दुल्ला, मुल्क जितना मजबूत रहेगा उतना हिंदुस्तान के लिए भी अच्छा होगा

Farooq Abdullah
ANI
अंकित सिंह । May 12 2023 6:20PM

अपने बयान में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम यही चाहेंगे की पाकिस्तान मजबूत रहे, वहां पर अमन आए, इमरान खान जिंदा रहें... मुल्क जितना मजबूत रहेगा उतना हिंदुस्तान के लिए भी अच्छा रहेगा।

पाकिस्तान में इमरान खान को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। दरअसल, इमरान खान को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, कोर्ट की ओर से उन्हें जमानत दे दी गई है। लेकिन इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता लगातार पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद पूरे पाकिस्तान की स्थिति फिलहाल बिगड़ी नजर आ रही है। पाकिस्तान के पूरे मामले को लेकर पड़ोसी मुल्क के नाते भारत की पैनी नजर है। भारत ने भी अपनी सीमाओं पर चौकशी को बढ़ा दिया है। इन सब के बीच फारूक अब्दुल्लाह का एक बयान सामने आया है। फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि वह चाहते हैं कि पाकिस्तान हमेशा मजबूत रहें। अपने बयान में फारूक अब्दुल्ला ने इमरान खान प्रकरण को लेकर साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान जितना मजबूत रहेगा, उतना ही हिंदुस्तान के लिए अच्छा होगा। 

इसे भी पढ़ें: इमरान और उनकी पार्टी पाकिस्तान को ‘विनाश’ की ओर धकेल रहे : प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

अपने बयान में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम यही चाहेंगे की पाकिस्तान मजबूत रहे, वहां पर अमन आए, इमरान खान जिंदा रहें... मुल्क जितना मजबूत रहेगा उतना हिंदुस्तान के लिए भी अच्छा रहेगा। इससे पहले फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि अस्थिर पाकिस्तान हमारे लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि हमें एक स्थिर पाकिस्तान चाहिए जो उपमहाद्वीप में शांति के लिए जरूरी है। वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम उस देश के अच्छे होने की कामना करते हैं। वह हमारा पड़ोसी है और हमें उम्मीद है कि कुछ बेहतर आएगा और लोगों का शांतिपूर्ण जीवन होगा। 

इसे भी पढ़ें: PCB ने फिर दी गीदड़ भभकी, एशिया कप से बाहर निकलने की कही बात, जानें कारण

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 17 मई तक ऐसे किसी भी मामले में गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया, जो नौ मई के बाद दर्ज किए गए हैं। इससे चंद मिनट पहले ही उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के एक मामले में खान को दो सप्ताह के लिए जमानत दी थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी को ‘झूठा’ करार दिया और उन पर नकदी संकट से गुजर रहे देश को ‘विनाश’ की ओर धकेलने का आरोप लगाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़