गंभीर AQI पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने मांगी माफी, बोले- 9-10 महीनों में इसे कम करना असंभव है

Manjinder Singh Sirsa
ANI
अंकित सिंह । Dec 16 2025 3:59PM

सितंबर माह में जमीनी स्तर पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा जारी किए गए कुल अनुचित चालानों में से 54,615 चालान बिना पीयूसीसी लाइसेंस के वाहन चलाने के लिए थे, जो कि 17% है। अक्टूबर में भी यह संख्या चौंकाने वाली रूप से अधिक रही, जब कुल 68,986 पीयूसीसी चालान (23%) जारी किए गए।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को घोषणा की कि वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) के बिना वाहन मालिकों को गुरुवार से पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी खतरनाक वायु गुणवत्ता से जूझ रही है। यह निर्णय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के लगातार तीन दिनों तक "गंभीर" श्रेणी में बने रहने और मंगलवार को "बहुत खराब" श्रेणी में आने के बाद लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Pollution Control | दिल्ली में PUC सर्टिफिकेट के बिना गाड़ियों को फ्यूल नहीं मिलेगा, ज़हरीले स्मॉग से राजधानी का घुट रहा दम

सितंबर माह में जमीनी स्तर पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा जारी किए गए कुल अनुचित चालानों में से 54,615 चालान बिना पीयूसीसी लाइसेंस के वाहन चलाने के लिए थे, जो कि 17% है। अक्टूबर में भी यह संख्या चौंकाने वाली रूप से अधिक रही, जब कुल 68,986 पीयूसीसी चालान (23%) जारी किए गए। राजधानी में प्रदूषण के गंभीर मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिरसा ने कहा, “आज एक्यूआई 363 है, जो गंभीर श्रेणी में आता है, और यह पिछले 10 वर्षों से इसी स्तर पर बना हुआ है। पिछले साल इसी दिन एक्यूआई 380 था, जबकि आज यह 363 है।”

उन्होंने इस विफलता के लिए पिछली सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली को यह समस्या दी है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदूषण संकट को कुछ ही महीनों में दूर नहीं किया जा सकता। किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए 9-10 महीनों में एक्यूआई कम करना असंभव है। दिल्ली में प्रदूषण के लिए मैं माफी मांगता हूं। हम बेईमान आम आदमी पार्टी की सरकार से बेहतर काम कर रहे हैं और हमने प्रतिदिन एक्यूआई कम किया है। प्रदूषण की यह बीमारी हमें आम आदमी पार्टी ने दी है और हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। 

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है और कोहरे की तीव्रता कम होने और हवा की गति बढ़ने के कारण वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में आ गई है। सुबह 8 बजे 24 घंटे का औसत AQI 377 था। शहर भर में हल्का कोहरा छाया रहा, जो एक दिन पहले के घने कोहरे से कम था। शनिवार को कोलकाता में दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान हुई अराजकता के बाद मंज़िंदर सिंह सिरसा ने सत्तारूढ़ टीएमसी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए इसे राज्य सरकार की विफलता बताया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़