ईमानदारी से चुना हिंदू CM कुबूल, फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर कहा- जिम्मेदार निकला तो कहीं भी फांसी पर चढ़ा देना

Farooq Abdullah
अभिनय आकाश । Mar 22 2022 3:40PM

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन की वजह तब कि दिल्ली में बैठी सरकार थी। उन्होंने ये भी कहा कि अगर वे इस पलायन के जिम्मेदार निकलते हैं तो जहां चाहे उन्हें फांसी पर चढ़ा देना।

कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का सबसे नया बयान सामने आया है। फारूक ने कहा कि पूरे मामले पर सरकार जांच आयोग बनाए और सच्चाई का पता लगाए। उन्होंने कहा कि मैं उस वक्त हुकूमत में ही नहीं था। उस वक्त जगमोहन जी यहां के मुखिया थे। वो इस वक्त इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन सच्चाई यही है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन की वजह तब कि दिल्ली में बैठी सरकार थी। उन्होंने ये भी कहा कि अगर वे इस पलायन के जिम्मेदार निकलते हैं तो जहां चाहे उन्हें फांसी पर चढ़ा देना। 

हिंदू मुख्यमंत्री ईमानदारी से आता है तो स्वीकार

फारूक अब्दुल्ला ने दावा किया कि यहां आज भी 800 खानदान रह रहे हैं। वो नहीं गए। क्या किसी ने उनको हाथ लगाया। किसी ने उनको मारा। अभी पुलवामा का बंसी लाल है, उसने बयान दिया है कि मैं तो यहीं रहा। मैं नहीं गया और मैं खुश हूं कि यहां रह रहा हूं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर जम्मू कश्मीर में हिंदू मुख्यमंत्री ईमानदारी से आता है, चाहे वह कश्मीरी हो या ना हो उसे माना जाएगा। लेकिन अगर बेइमानी से आएगा तो उसे कभी कबूल नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: आम नागरिकों पर आतंकियों का कहर, कश्मीर में बाहरी मजदूर को मारी गोली

अगस्त 2019 के फैसलों से जोखिम भरा राजनीतिक खालीपन पैदा हुआ

फारुख अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने वाले वर्ष का हवाला देते हुए कहा, ‘‘लोग अपने लोकतांत्रिक, संवैधानिक और मानवाधिकारों के लिए तरस रहे हैं, जिन्हें 2019 से लगातार कम किया जा रहा है।’’ फारूक ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला ने हमेशा कहा कि एक दिन आएगा जब कश्मीर के हर गली और कोने में एक नेता होगा। अगस्त 2019 के फैसलों से जो जोखिम भरा राजनीतिक खालीपन पैदा हुआ है, उसे ऐसे ‘हवाई’ नेता नहीं भर सकते। एक वास्तविक लोकप्रिय प्रतिनिधि सरकार ही लोगों के दिलों में विश्वास पैदा करने की चुनौती का सामना करेगी।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़