भाजपा सांसद और अधिकारी के बीच तीखी बहस, परवेश वर्मा बोले- जनता के हित के लिए बोलता रहूंगा

Parvesh Verma
ANI
अंकित सिंह । Oct 28 2022 4:01PM

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारी कर रही है और भाजपा के नेता काम रोक रहे हैं, बदतमीज़ी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगया कि भाजपा चाहती है पूर्वांचली भाइयों को परेशानी हो और त्योहार ख़राब हो।

दिल्ली में यमुना नदी में जहरीले झाग को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। भाजपा आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार के खिलाफ जबरदस्त तरीके से हमलावर है। यमुना नदी में जहरीले झाग साफ तौर पर करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड की ओर से उन झागों को खत्म करने के लिए कई कोशिशें भी की जा रही है। हालांकि, इसी पर भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने सवाल उठाया था। भाजपा सांसद ने रसायनों को पानी में नहीं ठालने के लिए अधिकारियों से कहा। इस दौरान अधिकारियों से उनकी तीखी बहस हुई। उन्हें अधिकारी को बेशर्म, घटिया आदमी कहते भी देखा गया। इसके बाद से आम आदमी पार्टी भाजपा सांसद पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। 

इसे भी पढ़ें: छठ के मौके पर नहीं मिल रही घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट... इन विकल्प को अपना कर पहुंचे घर

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारी कर रही है और भाजपा के नेता काम रोक रहे हैं, बदतमीज़ी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगया कि भाजपा चाहती है पूर्वांचली भाइयों को परेशानी हो और त्योहार ख़राब हो। अब इसी पर परवेश वर्मा के सफाई भी आई हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर दिल्ली की जनता के हित में अगर मुझे इस तरह की बात करनी होगी तो मैं करूंगा। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज यमुना के पास छठ घाट का दौरा करने पर, हमें वहां जहरीले रसायनों के कंटेनर मिले। इस रसायन को नदी में डाल दिया जाएगा। वहां मौजूद अधिकारी से पूछा कि लोगों को नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार होगा। 

इसे भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: शुक्रवार से शुरू हो रहा छठ महापर्व, जानें किस दिन मनाया जाएगा नहाय-खाय और खरना

भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि मैंने उनसे बार-बार कहा कि यमुना नदी में रसायन न डालें। अगर अधिकारी इस मामले में मेरी बात नहीं सुनते हैं तो मैं नाराज कैसे नहीं हो सकता? दिल्ली की जनता के हित के लिए अगर मुझे इस तरह से बात करनी है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है, यह सही है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिना ट्रीटमेंट किए दिल्ली के इंडस्ट्रीयल एरिया का ज़हरीला पानी यमुना नदी में डाला जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने 1200 करोड़ यमुना की सफ़ाई में खर्च कर दिए। वो पैसा कहाँ गया ? 

All the updates here:

अन्य न्यूज़