वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 संबंधित सवालों का जवाब देंगी

nirmala budget
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 30 2024 10:34AM

बजट चर्चाओं से संबंधित प्रश्नों के समाधान के अलावा, संसद के एजेंडे में निर्मला सीतारमण द्वारा जम्मू और कश्मीर विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2024 पेश करना शामिल है। विधेयक में 2024-25 से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की समेकित निधि से कुछ राशि के भुगतान और विनियोग को अधिकृत करने का प्रावधान है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार 30 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर जवाब देंगी। निर्मला सीतारमण 7 अगस्त को वित्त विधेयक 2024 से संबंधित सवालों का भी जवाब देंगी। इस दिन संसद के दोनों सदनों में केन्द्रीय बजट और जम्मू-कश्मीर के बजट पर चर्चा जारी रहेगी।

बजट चर्चाओं से संबंधित प्रश्नों के समाधान के अलावा, संसद के एजेंडे में निर्मला सीतारमण द्वारा जम्मू और कश्मीर विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2024 पेश करना शामिल है। विधेयक में 2024-25 से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की समेकित निधि से कुछ राशि के भुगतान और विनियोग को अधिकृत करने का प्रावधान है। सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें नोटबंदी और उच्च कराधान की समस्या का समाधान नहीं किया गया है तथा वित्त मंत्री द्वारा आयोजित ‘हलवा समारोह’ पर भी कटाक्ष किया।

राहुल ने साधा था मोदी सरकार पर निशाना

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने हिंदुस्तान के युवाओं, किसानों और गरीबों को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसा दिया है। उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि सत्तापक्ष चक्रव्यूह बनाता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी एवं विपक्ष चक्रव्यूह तोड़ता है। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हजारों साल पहले अभिमन्यु को चक्रव्यूह में छह लोगों ने फंसा कर मारा था...चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- ‘पद्मव्यूह’, जो कमल के फूल के आकार का होता है। इसके अंदर डर और हिंसा होती है।’’

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा चार और लोगों का नाम लिया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपत्ति जताई। राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है... जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अभिमन्यु को चक्रव्यूह में छह लोगों ने घेर कर मारा था। आज भी चक्रव्यूह रचने वाले छह लोग हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़