Atique Ahmed की पत्नी के खिलाफ हुई एफआईआर, बेटों की मुश्किलें भी बढ़ी

Atiq Ahmed
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

उमेश पाल हत्याकांड में जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे अली और शूटर शाबिर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

उमेश पाल हत्याकांड में जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे अली और शूटर शाबिर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। ये एफआईआर धूमनगंज थाने में लिखी गई है।

माना जा रहा है कि ये एफआईआर उमेश पाल हत्याकांड मामले में रिमांड पर लिए गए आरोपी राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद की गई है। प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे अली, एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

प्रयागराज पुलिस की मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल और दो पुलिसकर्मियों की हत्या के संबंध में धूमनगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी की विवेचना के दौरान अभियुक्त राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला को पुलिस रिमांड पर लिया गया था। 

अभियुक्त राकेश ने पूछताछ में बताया कि उसने शाइस्ता परवीन द्वारा दिए गए बैग को छुपाया था। इस अभियुक्त की निशादेही पर बरामद हुए सामानों में अली अहमद की फोटो लगे हुए दो आधार कार्ड भी थे, जिसमें एक आधार कार्ड में मोहम्मद साबिर पुत्र मुन्ने सिद्धिकी का नाम है जिसपर अली अहमद पुत्र अतीक का फोटो लगी है, जो कूटरचित प्रतीत होता है। 

इस संबंध में शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद, अली अहमद पुत्र अतीक अहमद, मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला और पांच अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ शनिवार को थाना धूमनगंज में भारतीय दंड विधान की धारा 419/420/467/468/471 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस मामले की विवेचना निरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।

इस संबंध में पुलिस सूत्रों का कहना है कि नकद इनाम बढ़ाने के बाद शाइस्ता पर नकेल कसे जाने के लिए पुलिस की तीन टीमें तैनात की गई है। शाइस्ता पर डोजियर तैयार हो गया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी और सहित चार आपराधिक मामले भी लंबित है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़