ठाणे में मवेशियों के अवशेष मिलने के बाद छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 11 2025 11:04AM
अंबरनाथ क्षेत्र के कन्हेरे गांव में एक राहगीर ने अवशेषों को खुले में पड़ा देखा और एक दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ता को इसकी जानकारी दी, जिसने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक वन क्षेत्र से कथित तौर पर वध किए गए मवेशियों के अवशेष पाए जाने के बाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अंबरनाथ क्षेत्र के कन्हेरे गांव में एक राहगीर ने अवशेषों को खुले में पड़ा देखा और एक दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ता को इसकी जानकारी दी, जिसने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कुलगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर गई, और अवशेषों के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे। बताया जा रहा है कि ये अवशेष मवेशियों के हैं। उन्होंने कहा, शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनकी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़