Indore 3 Factories Fire | इंदौर में देर रात भीषण आग का तांडव! तीन फैक्ट्रियां जलकर खाक, राहत की खबर, कोई हताहत नहीं

Fire breaks
ANI
रेनू तिवारी । Sep 22 2025 11:47AM

इंदौर में रविवार देर रात तीन कारखानों में आग लग गई और इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इंदौर में रविवार देर रात तीन कारखानों में आग लग गई और इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उप निरीक्षक रूपचंद पंडित ने बताया कि शहर के नेमावर रोड स्थित पालदा क्षेत्र में लगी आग से दवा की पैकेजिंग सामग्री के कारखाने और चॉकलेट के कारखाने में ज्यादा नुकसान हुआ, जबकि इनसे सटे खिलौना कारखाने को अपेक्षाकृत कम क्षति पहुंची।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump and Elon Musk Met | सार्वजनिक विवाद के बाद ट्रंप-मस्क की मुलाकात, क्या अमेरिकी राजनीति में बदलेंगे समीकरण?

उन्होंने बताया, ‘‘अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।’’ उप निरीक्षक ने बताया कि आग की जद में आए एक कारखाने के गोदाम में माल रखा होने के कारण अभी लपटों पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। पंडित ने बताया कि अग्निकांड की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है और इस घटना से कारखानों में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के एटा में बक्से से मिला एक व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने एएनआई को बताया, "हमें रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि पलदा अग्रवाल परिसर में आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही तीन-चार दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं। तीन फैक्ट्रियों में आग लग गई थी। आग पर अब काबू पा लिया गया है। कोई भी व्यक्ति अंदर फंसा नहीं है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।" यह लेख एक सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित किया गया है। शीर्षक को छोड़कर, पूरी सामग्री शब्दशः प्रकाशित की गई है। इसकी ज़िम्मेदारी मूल प्रकाशक की है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़