दिल्ली एम्स की नौवीं मंजिल पर लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां

aiims

दिल्ली स्थित एम्स में आग लगी।दमकल विभाग के अनुसार, घटना की सूचना रात करीब 10:30 बजे मिली और तुरंत 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चला है।

नयी दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार रात आग लग गयी। दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग अस्पताल की नौवीं मंजिल पर कंवर्जेंस ब्लॉक में लगी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: नियमित नौकरी नहीं मिलने पर इमारत की छत पर चढ़े कैजुअल शिक्षक, दी आत्महत्या की धमकी

दमकल विभाग के अनुसार, घटना की सूचना रात करीब 10:30 बजे मिली और तुरंत 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़