West Bengal के प्रतिष्ठित ‘होलोंग बंगले’ में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Fire
creative common

‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग बुझाने के लिए दो दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया है। घटना में कितनी संपत्ति को नुकसान हुआ, इसका फिलहाल पता नहीं चला है।

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में स्थित प्रसिद्ध ‘होलोंग बंगले’ में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित लोकप्रिय पर्यटन लॉज ‘होलोंग बंगले’ में मंगलवार की रात करीब नौ बजे आग लगी।

घटना में किसी केहताहत होने की कोई खबर नहीं है। मुख्य वन्यजीव वार्डन देबल रॉय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग बुझाने के लिए दो दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया है। घटना में कितनी संपत्ति को नुकसान हुआ, इसका फिलहाल पता नहीं चला है।

रॉय ने कहा, ‘‘फोरेंसिक जांच के बाद आग लगने के कारणों का पता लग सकेगा....हमें आस-पास के क्षेत्र में वन्यजीवों के घायल होने, मरने या तत्काल खतरे की कोई सूचना नहीं मिली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़