Chamoli में सेना के कबाड़ स्टोर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

इमारतों एवं अन्य आबादी क्षेत्रों को भी खतरा उत्पन्न हो गया था। उन्होंने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकलकर्मियों ने तत्परता व सूझबूझ का परिचय देते हुए सेना के जवानों के साथ मिलकर मोर्चा संभाला।
उत्तराखंड के चमोली जिले में ज्योतिर्मठ में स्थित सेना के शिविर में स्थित एक स्टोर में शुक्रवार को आग लग गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ज्योतिर्मठ थाना के प्रभारी डीएस रावत ने बताया कि औली रोड स्थित सेना के शिविर में स्थित स्टोर में आग लगने से उसके अंदर रखा कबाड़ जलकर राख हो गया। हालांकि, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
रावत ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे लगी आग के तेजी से फैलने के कारण उसके आसपास स्थित इमारतों एवं अन्य आबादी क्षेत्रों को भी खतरा उत्पन्न हो गया था। उन्होंने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकलकर्मियों ने तत्परता व सूझबूझ का परिचय देते हुए सेना के जवानों के साथ मिलकर मोर्चा संभाला।
थाना प्रभारी के मुताबिक करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आसपास के आबादी वाले क्षेत्र एवं सेना के शिविर के अन्य हिस्सों में आग नहीं फैल पायी। रावत ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
अन्य न्यूज़












