Mumbai में व्यावसायिक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर दो घंटे में काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग इमारत की छठी मंजिल पर लगी जिसके बाद पुलिस, एंबुलेंस, एक बिजली कंपनी के कर्मचारी और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।

मुंबई की छह मंजिला एक व्यावसायिक इमारत में शनिवार देर रात आग लग गई। नगर निकाय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सांताक्रूज पूर्व के कलीना इलाके में ‘एमजीन चैंबर्स’ की छठी मंजिल पर देर रात करीब 2.30 बजे आग लगी, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर दो घंटे में काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग इमारत की छठी मंजिल पर लगी जिसके बाद पुलिस, एंबुलेंस, एक बिजली कंपनी के कर्मचारी और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़