जम्मू विधानसभा में लगी आग, पूर्व राज्यपालों की तस्वीरें और लाखों का इंफ्रास्ट्रक्चर जलकर खाक

Jammu
ANI
अभिनय आकाश । Jun 11 2025 12:19PM

दमकल की टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाने में सफल रहीं। आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी गई है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा भवन की लॉबी में बुधवार सुबह आग लग गई, जिससे काफी नुकसान हुआ। आग ने लॉबी के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सोफा, कुर्सियाँ और लाखों रुपये के बुनियादी ढाँचे सहित फर्नीचर जलकर खाक हो गए। इस आग में क्षेत्र के पूर्व राज्यपालों और उपराज्यपालों की तस्वीरें भी कथित तौर पर जल गईं। दमकल की टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाने में सफल रहीं। आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के राजौरी में जंगल में लगी आग को बुझाने के दौरान एक व्यक्ति की जलकर मौत

उधमपुर और पुंछ में भीषण जंगल की आग

इससे पहले 9 जून को जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत जंगलों में सोमवार को भीषण आग लग गई, जब उधमपुर और पुंछ जिलों में भीषण आग लग गई। उधमपुर के कालड़ी जंगल में शाम तक आग की लपटें कंपार्टमेंट नंबर 90 तक पहुंच गईं, जिससे कभी हरा-भरा रहने वाला इलाका कुछ ही घंटों में सुलगते अंगारों में बदल गया। पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के धरना वन क्षेत्र में एक और आग लग गई, उन्होंने बताया। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी, स्थानीय निवासी और अधिकारी आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़