कांग्रेस ने 10 मार्च को बुलाई विधायक दल की बैठक, सिद्धू बोले- सभी नवनिर्वाचित MLAs हों शामिल

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 10 मार्च को होगी। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 10 मार्च को पीपीसीसी कार्यालय (कांग्रेस भवन, सेक्टर 15) में शाम 5 बजे होगी।
चंडीगढ़। पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को सामने आएंगे। पंजाब की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था। इस दौरान तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। जिसमें कांग्रेस, भाजपा+पीएलसी, आम आदमी पार्टी और शिअद शामिल है। हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच देखने को मिला। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे तो काफी अलग दिखाई दिए। एग्जिट पोल की मानें तो पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना है। हालांकि तमाम राजनीतिक दलों ने परिणाम तक का इंतजार करने की बात कही है।
इसे भी पढ़ें: चुनाव परिणाम से पहले एक्शन में नजर आए अमरिंदर सिंह! कांग्रेस के संभावित विधायकों से साधा संपर्क
बैठक में शामिल हों कांग्रेस नेता
इसी बीच कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 10 मार्च को होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 10 मार्च को पीपीसीसी कार्यालय (कांग्रेस भवन, सेक्टर 15) में शाम 5 बजे होगी। पंजाब कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अनुरोध है कि वो इस बैठक में हिस्सा लें।
It has been decided that the First Congress Legislative Party meeting will be held on 10th March at PPCC office (Congress Bhawan, Sector 15) at 5PM. All newly elected Punjab Congress MLAs are requested to attend: Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu#PunjabElections2022 pic.twitter.com/qWuDzpFlM8
— ANI (@ANI) March 9, 2022
इसे भी पढ़ें: Punjab Election 2022 । सुखबीर बादल बोले- एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं, इसे बैन कर देना चाहिए
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के संभावित विधायकों के साथ संपर्क साधना शुरू कर दिया है। क्योंकि राजनीतिक दलों को लगता है कि भले ही एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते हुए दिखाया गया है लेकिन नतीजे इससे उलट होंगे और किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसी स्थिति से पार पाने के लिए राजनीतिक दलों ने जोड़तोड़ की राजनीति करना शुरू कर दिया है।
अन्य न्यूज़













