बिहार में कोरोना संक्रमण से और पांच लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 2,48,668 हुई

corona infection in Bihar

राज्य में अभी तक 2,48,668 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार और सिवान जिले में एक मरीज की मौत हुई है।

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1367 पहुंच गई। राज्य में अभी तक 2,48,668 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार और सिवान जिले में एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में मंगलवार अपराह्न 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 640 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 1,16,883 नमूनों की जांच की गयी है और कोरोना वायरस संक्रमित 309 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में अबतक 1,74,53,751 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,42,244 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में फिलहाल 5,056 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है और रिकवरी का दर 97.42 प्रतिशत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़