धारावी में कोविड-19 के पांच नये मामले; संक्रमितों की संख्या 60 पहुंची

maharashtra

बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नए रोगियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया रहा है।’’ अब तक धारावी के सात कोविड-19 मरीजों की मौत हो चुकी है। धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी-बस्ती क्षेत्र है।

मुंबई। मुंबई के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे वहां संक्रमितों की कुल संख्या 60 हो गई है। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने लोगों से की अपील, अफवाहों का ना बनें शिकार, घर में ही रहें

सभी नए मरीज धारावी के मुकुंद नगर इलाके से हैं, जिनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नए रोगियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया रहा है।’’ अब तक धारावी के सात कोविड-19 मरीजों की मौत हो चुकी है। धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी-बस्ती क्षेत्र है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़