केजरीवाल ने लोगों से की अपील, अफवाहों का ना बनें शिकार, घर में ही रहें

kejriwal

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने आज पुलिस और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी हालत मे बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा ना होने दें। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली परिवहन निगम और संभागिय आयुक्तों को आदेश जारी किया गया है कि वे कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से कहा कि वे, उन्हें घर तक लेकर जाने के लिए बसों का इंतजाम किए जाने संबंधी अफवाहों के शिकार ना बनें और घर में ही रहें, सुरक्षित रहें। वीडियो के जरिए केजरीवाल ने अपील की कि दिल्ली सरकार ने सभी के रहने-खाने का पूरा-पूरा प्रबंध किया है। उन्होंने कहा, ‘‘बसों के इंतजाम से जुड़ी अफवाहों के शिकार ना बनें।’’ महाराष्ट्र में मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन और गुजरात के सूरत में सैकड़ों की संख्या में आज प्रवासी मजदूर एकत्र हुए और स्थानीय सरकारों से उन्हें घर (पैतृक राज्य) भेजने का प्रबंध करने की मांग की। ऐसी कोई घटना दिल्ली में ना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता से अपील की है, वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव ने पुलिस और जिलाधिकारियों से सख्त निगरानी रखने तथा लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: RML अस्पताल के दो डाक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने आज पुलिस और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी हालत मे बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा ना होने दें। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली परिवहन निगम और संभागिय आयुक्तों को आदेश जारी किया गया है कि वे कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें। मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि सिर्फ पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को लाने-ले-जाने वाली बसें चलेंगी, बाकी बसें डिपो में ही खड़ी रहेंगी। अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस के विशेष आयुक्तों, संयुक्त पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों और एसडीएम को कहा गया है कि वे जमीनी हालात पर करीब से नजर रखें।’’

इसे भी पढ़ें: बिहार में तबलीगी जमात से जुड़े 57 विदेशी गिरफ्तार, वीजा नियमों का किया उल्लंघन

देव ने अपने आदेश में कहा है कि किसी जमावड़े की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि कर्फ्यू और लॉकडाउन लागू है। मुख्य सचिव ने कहा कि 25 मार्च से 14 अप्रैल, 2020 तक लॉकडाउन अवधि के संबंध में दिल्ली सरकार की ओर से जारी सभी आदेश अब तीन मई तक प्रभावी होंगे। उन्होंने अपने आदेश में कहा, ‘‘केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि में विस्तार किए जाने के मद्देनजर, वे सभी आदेश जिनकी वैधता 14 अप्रैल की मध्यरात्रि तक ही थी, अब तीन मई की मध्य रात्रि तक वैध रहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि साथ ही जिन ई-पास की वैधता 15 अप्रैल को समाप्त होनी थी, अब वह तीन मई तक वैध रहेंगे। गौरतलब है कि आज सुबह ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि दिल्ली में संक्रमण को रोकने में हम कामयाब होंगे।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूदा लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा है कि देश में महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाना जरूरी था।

इसे भी पढ़ें: जयपुर को कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त करने के लिए युद्धस्तर पर काम करें: गहलोत

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर और गुजरात के सूरत में सड़कों पर आ गए और मांग की कि उन्हें उनके गृह नगर ले जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाए। ये सभी प्रवासी दिहाड़ी मजदूर हैं। गौरतलब है कि आज सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस महामारी को परास्त करने के लिये यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्यों एवं विशेषज्ञों से चर्चा और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन का वर्तमान चरण आज (14 अप्रैल को) समाप्त हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़