नोएडा की पेंट फैक्टरी में विस्फोट होने से पांच श्रमिक झुलसे

explosion
Creative Common

एक श्रमिक 30 लीटर की बाल्टी में सेल्यूलोज नाइट्रेट (एक रसायन) मिला रहा था।’’ उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कर्मचारी ने बहुत अधिक रसायन मिला दिया हो, जिसके कारण बाल्टी में विस्फोट हो गया और मजदूर घायल हो गए।

नोएडा के सेक्टर आठ स्थित एक पेंट फैक्टरी में बृहस्पतिवार को विस्फोट होने से पांच श्रमिक झुलस गए। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि पांच मजदूर झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वे खतरे से बाहर हैं।

चौबे ने कहा, ‘‘ विस्फोट तब हुआ जब एक श्रमिक 30 लीटर की बाल्टी में सेल्यूलोज नाइट्रेट (एक रसायन) मिला रहा था।’’ उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कर्मचारी ने बहुत अधिक रसायन मिला दिया हो, जिसके कारण बाल्टी में विस्फोट हो गया और मजदूर घायल हो गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़