मध्यप्रदेश में जलप्रलय: भारी बारिश के जनजीवन प्रभावित, रेलवे यातायात भी हुआ प्रभावित

Heavy rain
सुयश भट्ट । Aug 4 2021 5:28PM

मौसम विभाग ने बुधवार को दोपहर 12 बजे नई चेतावनी जारी की है। जानकारी में बताया गया है कि अभी जैसी स्थित बनी हुई है वैसी ही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने गुना और श्योपुर जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का कहर बरकरार है। प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। अगले 24 घंटे ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। नार्थ मध्य प्रदेश के इलाकों में कम दबाव का सिस्टम बनने से ऐसी स्थिति बनी है।

इसे भी पढ़ें:शिवपुरी में बाढ़ से मची तबाही में धसा हाईवे रोड,हाईवे में समा गया ट्रक 

बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को दोपहर 12 बजे नई चेतावनी जारी की है। जानकारी में बताया गया है कि अभी जैसी स्थित बनी हुई है वैसी ही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने गुना और श्योपुर जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही राजगढ़, आगर, नीमच, मंदसौर, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में भारी बारिश की चेतावनी है।

भारी बारिश ने रेलवे यातायात को भी प्रभावित किया है। ग्वालियर-चंबल होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें बीच में ही फंस गई हैं। जबकि कई ट्रेनों रद्द करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन ने ग्वालियर से सोमवार रात करीब आठ बजे चली थी। मंगलवार दोपहर एक बजे तक यह ट्रेन यहीं खड़ी रही। इसके बाद यह पाड़रखेड़ा से रवाना हुई और 4 घंटे बाद शाम 5 बजे गुना पहुंची। ट्रेन में 400 यात्री सवार हैं।

इसे भी पढ़ें:MP में बारिश ने मचाई तबाही, 1171 गांव बाढ़ की चपेट में 

वहीं ग्वालियर से शिवपुरी के बीच मोहना पर पार्वती नदी के रपटे के ऊपर पानी बहने से यात्री सड़क मार्ग से भी ग्वालियर नहीं लौट पा रहे थे। बताया जा रहा है कि सुबह ही यहां फंसी एक बस को जिला प्रशासन और पुलिस ने बाहर निकलवाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़