UP में आज पहली बार राहुल-अखिलेश ने एक साथ की जनसभा, जातीय जनगणना पर रहा जोर, भाजपा पर निशाना

Rahul Akhilesh
ANI
अंकित सिंह । Apr 20 2024 7:43PM

राहुल ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में 30 लाख पद खाली हैं। चुनाव के बाद हम ये पद युवाओं को देंगे। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला किया और उस पर "बैंकों का सारा पैसा" कुछ अमीर लोगों को देने का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने 20 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मिनी स्टेडियम, गांधी प्रतिमा पर एक संयुक्त रैली को संबोधित किया। दोनों ने I.N.D.I.A ब्लॉक के उम्मीदवार कुँवर दानिश अली के लिए प्रचार किया। पूर्व बसपा नेता और अमरोहा से मौजूदा सांसद अली लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए। राहुल गांधी ने कहा कि अगर विपक्ष की सरकार बनी तो चुनाव के बाद आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का "मासिक वेतन दोगुना" कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha चुनाव प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के बीच मुकाबला : Ajit Pawar

राहुल ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में 30 लाख पद खाली हैं। चुनाव के बाद हम ये पद युवाओं को देंगे। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला किया और उस पर "बैंकों का सारा पैसा" कुछ अमीर लोगों को देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज 22 लोगों के पास देश की 70 करोड़ आबादी के बराबर पैसा है...पीएम नरेंद्र मोदी ने बैंकों का सारा पैसा उन्हें (22 लोगों को) दे दिया है।' इतना सारा पैसा कहां से आता है?... यह आपका पैसा है जो जीएसटी से आता है... ये अरबपति भारत में चीनी उत्पाद बेचते हैं... छोटे पैमाने के व्यवसायी और कारीगर जो 'मेक इन इंडिया' को वास्तविकता बना सकते हैं, पीएम मोदी उनके लिए नोटबंदी और जीएसटी लेकर आए। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के अरबपतियों के बेटे जॉब मार्केट में जाने से पहले अप्रेंटिसशिप करते हैं और फिर वह स्थायी नौकरी में जाते हैं। मगर ये सुविधा देश के बेरोजगार युवाओं को कभी नहीं मिली। इसलिए हम एक नई योजना लाए हैं- 'पहली नौकरी पक्की' । इसमें हम हिंदुस्तान के सभी ग्रेजुएट, डिप्लोमा धारक को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं। एक साल आपकी ट्रेनिंग सरकारी ऑफिस, प्राइवेट कंपनियों और पब्लिक सेक्टर में होगी और आपको 1 लाख रुपए मिलेंगे। 

उन्होंने कहा कि देश में OBC, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी कितनी है.. किसी को नहीं पता। क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि आपको पता चले कि देश में आपकी भागीदारी कितनी है। राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी 200 कंपनियों, मीडिया कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में पिछड़े, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग नहीं मिलेंगे। लेकिन सरकार पिछड़े, आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के लोगों से पैसे लेकर चंद अरबपतियों के जेब में डालती है।

राहुल ने दावा किया कि जातिगत जनगणना ही हिंदुस्तान का एक्स-रे है, क्योंकि तभी पता चलेगा कि देश में किस वर्ग के कितने लोग हैं। लेकिन जब मैंने जातिगत जनगणना की बात की तो नरेंद्र मोदी और BJP के लोग विरोध में आ गए। हमारी सरकार आते ही हम जातिगत जनगणना कराएंगे, ताकि सबको पता चले कि देश में किसकी-कितनी भागीदारी है।

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh की दर्जनभर सीटों पर प्रत्याशी उतारने को लेकर सभी दल दुविधा में


अखिलेश यादव का हमला

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पार्टी जो पहले 'जुमले देती थी' और अब 'गारंटी दे रही है'। उन्होंने कहा कि मोदी जी सिर्फ जुमले लेकर आए थे, उन्होंने कहा था:- किसानों की आए दोगुनी होगी।- हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे। उन्होंन दावा किया कि किसी को कुछ नहीं मिला। देश में आज भीषण बेरोजगारी है। यह सरकार जानबूझकर नौजवानों को बेरोजगार रखना चाहती है। सरकार ने परीक्षाएं कराई, उनके पेपर लीक हो गए। इस सरकार ने 60 लाख नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया। यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य और संविधान को बचाने के लिए है, इसलिए आप सभी लोग दानिश अली को जिताएं। उन्होंने कहा कि हमें उनकी गारंटी नहीं चाहिए। हम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान की गारंटी चाहते हैं. संविधान की गारंटी हमें अधिकार और सम्मान दिलाएगी। 2024 का चुनाव हमारे भविष्य के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए भी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़