दिल्ली में लगातार दूसरे दिन हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’

for-the-second-consecutive-day-in-delhi-air-quality-is-very-bad
[email protected] । Oct 18 2018 2:40PM

केंद्र द्वारा संचालित ‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी फोरकास्टिंग एंड रिसर्च’ के मुताबिक, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 315 दर्ज किया गया। बुधवार को इस मौसम में पहली बार एक्यूआई 315 दर्ज किया गया था।

नयी दिल्ली। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन ‘‘बहुत खराब’’ रही। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्र द्वारा संचालित ‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी फोरकास्टिंग एंड रिसर्च’ के मुताबिक, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 315 दर्ज किया गया। बुधवार को इस मौसम में पहली बार एक्यूआई 315 दर्ज किया गया था। 

शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच के एक्यूआई को ‘‘संतोषजनक’’, 101 और 200 के बीच के एक्यूआई को ‘‘मध्यम’’, 201 और 300 के बीच के एक्यूआई को ‘‘खराब’’, 301 और 400 के बीच के एक्यूआई को ‘‘बहुत खराब’’ जबकि 401 और 500 के बीच के एक्यूआई को ‘‘गंभीर’’ माना जाता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बृहस्पतिवार को आनंद विहार का एक्यूआई 317, द्वारका सेक्टर-8 का एक्यूआई 353, आईटीओ का एक्यूआई 295, जहांगीरपुरी का एक्यूआई 336 और रोहिणी का एक्यूआई 344 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 289 जबकि पीएम 2.5 का स्तर 137 दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता और खराब होने का पूर्वानुमान किया गया है, जिसमें पीएम 10 का स्तर 332 और पीएम 2.5 का स्तर 158 हो सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़