विदेश मंत्री जयशंकर बोले, काफी क्षेत्रीय निवेश कर रहा भारत, लेकिन और करने की है जरुरत

Jaishankar

अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच पर बातचीत के दौरान जयशंकर ने आर्थिक विकास बढ़ाने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनने के भारत के प्रयासों पर जोर दिया।

नयी दिल्ली। पड़ोसी देशों में ज्यादा से ज्यादा निवेश की वकालत करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत की समृद्धि पूरे क्षेत्र को ऊपर उठाने वाली ताकत बननी चाहिए। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ बेहतर परिवहन व्यवस्था पर भी जोर दिया। अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच पर बातचीत के दौरान जयशंकर ने आर्थिक विकास बढ़ाने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनने के भारत के प्रयासों पर जोर दिया। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान पर बरसे एस जयशंकर, बोले- आतंकवाद कैंसर है, महामारी की तरह सभी को करता है प्रभावित

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की समृद्धि पूरे क्षेत्र को ऊपर उठाने वाली ताकत बननी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि देश को पड़ोस में निवेश करने और ज्यादा संपर्क परियोजनाएं चलाने की जरुरत है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘हम वाकई यह सबकुछ कर रहे हैं।’’ जयशंकर ने बताया कि भारत पिछले पांच साल से ज्यादातर पड़ोसी देशों के लिए बिजली आपूर्तिकर्ता बन गया है, कई देशों को ईंधन भी मुहैया कराता है। उन्होंने बताया कि भारत क्षेत्र में जलमार्ग, बंदरगाहों, रेलवे नेटवर्क और अन्य परियोजनाओं से जुड़ा हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़