विदेश सचिव श्रृंगला बोले- सभी भारतीय नागरिकों ने कीव छोड़ दिया

Singhla
अभिनय आकाश । Mar 1 2022 10:39PM

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारतीय नागरिक (खार्किव में आज सुबह गोलाबारी में मारे गए एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा) की मौत पर दुख व्यक्त किया है। श्रृंगला ने कहा कि भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा अगले 3 दिन में 26 फ्लाइट शेड्यूल हैं।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि हमारे सब नागरिकों ने कीव छोड़ दिया है, हमारे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक कीव में हमारे और नागरिक नहीं हैं, वहां से हमें किसी ने संपर्क नहीं किया है। विदेश सचिव ने कहा कि हमने जब अपनी पहली एडवाइजरी जारी की थी उस समय यूक्रेन में लगभग 20,000 भारतीय छात्र थे, तब से लगभग 12,000 छात्र यूक्रेन छोड़ चुके हैं। बाकी बचे 40% छात्रों में से लगभग आधे संघर्ष क्षेत्र में हैं और आधे यूक्रेन के पश्चिमी बॉर्डर पर पहुंच गए हैं या उसकी तरफ बढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन-रूस जंग के बीच PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों समेत यूरोपीय संघ के नेताओं से की बात, ताजा हालातों पर किया विचार-विमर्श

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारतीय नागरिक (खार्किव में आज सुबह गोलाबारी में मारे गए एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा) की मौत पर दुख व्यक्त किया है। श्रृंगला ने कहा कि भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा अगले 3 दिन में 26 फ्लाइट शेड्यूल हैं।

इसे भी पढ़ें: यशवंत सिन्हा ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी को रूस-यूक्रेन संकट में मध्यस्थता करानी चाहिए

विदेश सचिव ने कहा कि हम जल्दी से जल्दी अपने नागरिकों को संघर्ष क्षेत्र से बाहर निकालेंगे और नवीन शेखरप्पा की बॉडी वापस लाएंगे, हम इसे लेकर लोकल अथॉरिटी के संपर्क में हैं। भारतीय वायुसेना के विमान सी-17 यूक्रेन से निकाले गए भारतीयों को वापस लाने के लिए कल सुबह 4 बजे रोमानिया जाएगा। सबसे बड़ी चुनौती पश्चिमी यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों को खारखीव सहित अधिक खतरे वाले पूर्वी क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकलना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़