महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर बोले पूर्व CJI, मेरा नाम लेने की उनकी हिम्मत नहीं

CJI ranjan gogoi
अभिनय आकाश । Feb 11 2021 6:37PM

आरोप लगाए जाने पर बोले टीएमसी सांसद की टिप्पणी पर बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि संसद में एक महिला सदस्य ने आरोप लगाया। लेकिन उनकी हिम्मत नहीं है कि वो मेरा लें। पूर्व सीजेआई गोगोई ने कहा कि मेरा नाम है, क्यों नहीं मेरा नाम लिया।

संसद का सत्र चल रहा है। 8 फरवरी को बहस के दौरान तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस पर व्यक्तिगत और चरित्रहनन करने वाले आक्षेपों का उल्लेख करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। जिसको लेकर पूर्व सीजेआई ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं उनके पास सही फैक्ट तक नहीं हैं। रंजन गोगोई सामाचर चैनल इंडिया टुडे के काॅन्क्लेव में बोल रहे थे। इस दौरान टीएमसी सांसद की टिप्पणी पर बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि संसद में एक महिला सदस्य ने आरोप लगाया। लेकिन उनकी हिम्मत नहीं है कि वो मेरा लें। पूर्व सीजेआई गोगोई ने कहा कि मेरा नाम है, क्यों नहीं मेरा नाम लिया। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल चुनाव मोदी के ‘‘विकास’’ और ममता के विनाश’’ मॉडलों के बीच मुकाबला: शाह

 गौरतलब है कि बीते दिनों महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट पर भी लोगों की अपेक्षाओं और उम्मीदों पर खरा न उतरने का आरोप लगाया। महुआ के भाषण के दौरान ही वहां संसदीय कार्य राज्यमंत्री और सत्ता पक्ष के सांसदों ने ऐतराज जताया। पूर्व सीजेआई पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बीजेपी के दो सांसदों ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। पूर्व कानून राज्य मंत्री पीपी चौधरी और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले पर मोइत्रा की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़