पूर्व CJI ने RSS संस्थापक डॉ. हेडगेवार के पैतृक आवास का किया दौरा, संघ प्रमुख से भी की मुलाकात

 CJI RSS
अभिनय आकाश । Sep 1 2021 10:39AM

जस्टिस बोबडे ने संघ मुख्यालय में औपचारिक रूप से आरएसएस के चीफ मोहन भागवत से मुलाकात भी की है। नागपुर में संघ के अन्य पदाधिकारियों से भी पूर्व सीजेआई की मुलाकात हुई है।

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के पैतृक घर का दौरा किया। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार जस्टिस बोबडे ने संघ मुख्यालय में औपचारिक रूप से आरएसएस के चीफ मोहन भागवत से मुलाकात भी की है। नागपुर में संघ के अन्य पदाधिकारियों से भी पूर्व सीजेआई की मुलाकात हुई है। बता दें कि जस्टिस बोबडे भी नागपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने कई सालों तक शहर में वकालत भी की थी।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा कि अदानी और लदानी प्रदेश के बाग़वानों को लूट रहे

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस बोबडे अपना ज्यादातर वक्त इसी शहर में बिताते हैं। उनके पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को पिछले साल उनकी सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद राज्यसभा के लिए नामित किया गया था, जिससे एक बड़ा विवाद पैदा हुआ था। जस्टिस बोबडे अब तक इस तरह के किसी भी विवाद से दूर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़