पूर्व मुख्यमंत्री ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर बीजेपी सरकार पर कसा तंज, SIT की मांग

Shivraj vs kamal nath
सुयश भट्ट । Jul 28 2021 12:32PM

कमलनाथ ने जहरीली शराब की बिक्री पर शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने इंदौर सहित कई जगहों पर लोगों की संदिग्ध मौतों के मामले में भी एसआईटी गठन की मांग की है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जहरीली शराब की बिक्री पर शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने इंदौर सहित कई जगहों पर लोगों की संदिग्ध मौतों के मामले में भी एसआईटी गठन की मांग की है। कमलनाथ ने यह भी कहा कि शिवराज सरकार जुमले की बजाय उनकी सरकार की तरह ही माफियाओं पर कठोर कार्रवाई करे।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “शिवराज सरकार में प्रदेश में अवैध शराब बिक्री का जाल पूरे प्रदेश में फैलता जा रहा है। शराब माफ़ियाओ के हौसले बुलंद है। पूर्व में प्रदेश के उज्जैन , मूरैना , ग्वालियर , भिंड में हम ज़हरीली शराब से मौतों की घटनाएँ देख चुके है , अब मंदसौर में आबकारी मंत्री के क्षेत्र की घटना सामने है ?

इसे भी पढ़ें:बढ़ते समोसे के दाम ने ली युवक की जान, जाने पूरा मामला 

आगे उन्होंने लिखा कि प्रदेश के इंदौर , सनावद , खंडवा में भी कुछ लोगों की संदिग्ध मौतों की जानकारी सामने आयी है , सरकार इसको लेकर भी तत्काल एसआईटी का गठन करे , इन मौतों की भी निष्पक्ष जाँच हो। 

कमलनाथ ने ट्वीट किया कि अब समय आ गया है कि शिवराज सरकार माफ़ियाओ के ख़िलाफ़ अपने जुमले गाढ़ दूँगा , टांग दूँगा , लटका दूँगा पर कठोर तरीक़े से अमल करे , जिस तरह माफ़ियाओ को हमारी 15 माह की सरकार ने प्रदेश भर में नेस्तनाबूद किया था , वैसी ही कठोर कार्यवाही वर्तमान में भी हो।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़