पूर्व शिक्षा मंत्री और जदयू विधायक मेवालाल चौधरी की कोरोना वायरस से मौत

mewalal choudhary

मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से जदयू विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की सोमवार सुबह मृत्यु हो गयी। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

पटना। मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से जदयू विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की सोमवार सुबह मृत्यु हो गयी। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। राज्यपाल फागू चौहान ने चौधरी की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी मृत्यु से सामाजिक-राजनीतिक एवं शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। राज्यपाल ने चौधरी की आत्मा को चिरशांति तथा उनके शोकसंतप्त परिजनों-प्रशंसकों को धैर्य-धारण की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इसे भी पढ़ें: देश के शीर्ष चिकित्सकों संग कोविड-19 की स्थिति पर सोमवार को संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौधरी के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘‘वह एक कुशल राजनेता, प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं प्रख्यात समाजसेवी थे। वे मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं। उनका निधन बहुत ही दुखद है। इससे शिक्षा, राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।’’ उन्होंने कहा कि मेवालाल चौधरी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: संजय राउत ने कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

पटना स्थित पारस अस्तपताल के निदेशक (सर्जरी) डॉक्टर अहमद अब्दुल हई ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मेवालाल चौधरी को दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह उनकी मृत्यु हो गयी। उल्लेखनीय है कि चौधरी पिछले वर्ष उस समय चर्चा में आए थे जब उन्हें नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री पद का शपथ लेने के तीन दिन बाद ही इस्तीफा दे देना पड़ा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़