'मेरी चिंता मत करो, जेल से जल्द बाहर आऊंगा', आतिशी और पत्नी सुनीता के बाद बोले केजरीवाल

Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Apr 29 2024 3:47PM

आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलते ही मैंने उनसे उनका हालचाल पूछा तो उन्होंने कहा कि आप लोग मेरी चिंता मत करो, बस दिल्ली वालों की चिंता करो और उनका ख्याल रखो।

सोमवार को तिहाड़ जेल में मंत्री आतिशी के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने उनके मुलाकात की। मुलाकात के बाद सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मैंने उनसे पूछा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि यह उन पर छोड़ दें।" उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने सरकारी स्कूलों में छात्रों के बारे में पूछताछ की और क्या उन्हें आवश्यकताएं प्रदान की गईं। सुनीता ने कहा कि ये कैसी तानाशाही है कि हमें मिलने नहीं दे रहे? जब हमारे वकीलों ने आवाज उठाई तो उन्होंने हमें दोबारा मिलने की इजाजत दी। 

इसे भी पढ़ें: UPA सरकार का कानून, कोर्ट का फैसला, NSA के तहत जेल में बंद अमृतपाल सिंह तो लड़ सकता है चुनाव, लेकिन CM केजरीवाल को वोट डालने पर मनाही!

इससे पहले उन्हें तिहाड़ जेल प्रशासन ने उनसे मिलने की अनुमति दी थी। यह तब हुआ जब आप ने कहा था कि जेल अधिकारियों ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, जेल अधिकारियों ने इस आरोप का खंडन किया था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। वहीं, आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलते ही मैंने उनसे उनका हालचाल पूछा तो उन्होंने कहा कि आप लोग मेरी चिंता मत करो, बस दिल्ली वालों की चिंता करो और उनका ख्याल रखो।

इसे भी पढ़ें: कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को लगा एक और झटका, वीडियो कॉल पर डॉक्टर से परामर्श की नहीं मिली इजाजत

आप नेता ने कहा कि उन्होंने मुझसे दिल्ली की जनता को मिलने वाली तमाम सुविधाओं का हाल जाना और निर्देश दिए कि गर्मियों में किसी को भी पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की माताओं-बहनों से कहा है कि वह जल्द ही जेल से बाहर आएंगे और उन्हें 1000 रुपए की सम्मान राशि देंगे। ‘आप’ ने रविवार को कहा था कि जेल अधिकारियों ने सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति नहीं दी है। तिहाड़ के अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़