जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की रिहाई, 434 दिन बाद हुईं आजाद

महबूबा मुफ्ती को अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पहले पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उन्हें 434 दिन बाद रिहा किया जा रहा है। रिहाई के बाद माना जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती राजनीति में सक्रिय होंगी।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अब नजरबंदी से रिहा हो गई है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने महबूबा मुफ्ती को आज रिहा करने का निर्णय लिया। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा कि PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती को नज़रबंदी से रिहा किया जा रहा है।
महबूबा मुफ्ती को अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पहले पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उन्हें 434 दिन बाद रिहा किया जा रहा है। रिहाई के बाद माना जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती राजनीति में सक्रिय होंगी। उनकी पार्टी की ओर से कहा गया है कि महबूबा मुफ़्ती शुक्रवार के दिन 16 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। उन्हें सीआरपीसी की धारा 107 और 151 के तहत हिरासत में लिा गया था लेकिन बाद में उनके खिलाफ जन सुरक्षा अधिनयिम के तहत मामला दर्ज किया गया। महबूबा की बेटी इल्तिजा ने उन्हें हिरासत में रखे जाने को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी जिसकी पिछली सुनवाई 29 सितंबर को हुई थी।Jammu and Kashmir: PDP chief Mehbooba Mufti is being released from detention, says J-K Administration Spokesperson Rohit Kansal pic.twitter.com/ssCyFdT1xl
— ANI (@ANI) October 13, 2020
अन्य न्यूज़












