संविधान में कोई बदलाव नहीं होगा, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम चव्हाण बोले- प्रधानमंत्री की टिप्पणी हमारे लिए नीतिगत मामले की तरह

Chavan
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 25 2024 3:40PM

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम चव्हाण ने बताया कि संविधान बदलने के मुद्दे पर व्यक्तिगत टिप्पणियों से ज्यादा महत्वपूर्ण बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का रुख है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के शीर्ष नेता (प्रधानमंत्री) इसके (संविधान) बारे में क्या कहते हैं, यह हमारे लिए (इस मुद्दे पर किसी व्यक्ति की टिप्पणी से) अधिक महत्वपूर्ण है।

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया है कि भारत के संविधान में कोई बदलाव नहीं होगा। चव्हाण ने यह टिप्पणी अपने गृह जिले नांदेड़ में मीडिया से बात करते हुए की है। शुक्रवार को महाराष्ट्र की सात अन्य लोकसभा सीटों के साथ मतदान होगा। चव्हाण ने कहा कि हमारी पार्टी के शीर्ष नेता और प्रधान मंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से बताया है कि संविधान में कोई बदलाव नहीं होगा। प्रधानमंत्री की टिप्पणी हमारे लिए एक नीतिगत मामले की तरह है।

इसे भी पढ़ें: Morena में बोले Modi, कहा- कांग्रेस ने बांध रखे थे जवानों के हाथ, हमने दिया फ्री हैंड

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम चव्हाण ने बताया कि संविधान बदलने के मुद्दे पर व्यक्तिगत टिप्पणियों से ज्यादा महत्वपूर्ण बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का रुख है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के शीर्ष नेता (प्रधानमंत्री) इसके (संविधान) बारे में क्या कहते हैं, यह हमारे लिए (इस मुद्दे पर किसी व्यक्ति की टिप्पणी से) अधिक महत्वपूर्ण है। चव्हाण ने इस बात पर प्रकाश डाला कि जिन व्यक्तियों ने भारत के संविधान को बदलने से संबंधित टिप्पणी की, उन्हें भाजपा से चेतावनी मिली। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे नेता को कर्नाटक में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें: शरद पवार ने पीएम मोदी के बयान को बताया शर्मनाक, कहा- उनके विचार से देश की एकता को ठेस पहुंच सकती है

वह स्पष्ट रूप से भाजपा के उत्तर कन्नड़ लोकसभा सदस्य अनंत कुमार हेगड़े की मार्च में संविधान पर की गई विवादास्पद टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे। देश के संविधान में बदलाव लाने की बात करने वालों को बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ने का टिकट नहीं मिला। मुझे लगता है कि यह कर्नाटक में हुआ। किसी व्यक्ति की राय मायने नहीं रखती। मेरी पार्टी के शीर्ष नेता इस बारे में क्या कहते हैं, यह हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़