पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने लिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र, कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए दिया सुझाव

Jeetu Patwari wrote a letter to CM
दिनेश शुक्ल । Apr 9 2021 7:18PM

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पत्र में लिखा कि मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि पिछले साल मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद दिल्‍ली में कोविड केयर या क्‍वेरेंटीन सेंटर बनाने पर जोर दिया गया था। इसी क्रम में दिल्‍ली के छतरपुर में एक क्‍वेरेंटीन सेंटर बनाया गया था। 10 हजार 200 बेड के इस अस्‍पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए सभी उपकरण रखे गए थे।

भोपाल। राज्यमें कोरोना संक्रमणकी भयावह स्थितिको देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष,मीडिया प्रभारी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण की इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री को कुछ सुझाव दिए है। जीतू पटवारी नेअपने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लिखा कि कोराना महामारी का दूसरा दौर काफी गंभीरऔर चिंताजनक है। इंदौर सहित प्रदेश के कई बड़े शहर, कस्बे और गांव इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। कई स्थानों पर "कोरोना-कर्फ्यू" से लेकर "लॉकडाउन" के हालात बन चुके हैं! अस्पतालों में बिस्तरों की कमी,ऑक्सीजन का अभाव और जीवन रक्षक जरूरी दवाओं की किल्लत व कालाबाजारी आम आदमी की परेशानियों को दर्द के नए दायरे दिखा रही है। मजबूर-मजदूर से लेकर संपन्न-शख्सियततक, इतनी बेबसी पहले कभी नहीं देखी गई। गंभीर होते कोरोना संक्रमण का सामना करना,हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। मैंऔर कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता, संकट की इस घड़ी में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है।

 इसे भी पढ़ें: भोपाल को हमीदिया अस्पताल में मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर

जीतू पटवारी ने लिखा कि पिछले दिनों चिकित्सकीय अव्यवस्था और कमजोर प्रशासनिक प्रबंधन से इंदौर की छवि पूरे देश में बहुत खराब हुई है। मैं इंदौर के संदर्भ में कुछ सुझाव आपके साथ साझा करना चाहता हूं। मेरा मानना है कि इन्हें अमल में लाकर हम आम आदमी को काफी राहत दे सकते हैं। एक जन प्रतिनिधि होने के नाते मेरे कुछ सुझाव है आशा है कि आपकी सरकार इस पर अमल करेगी। राधा स्वामी सत्संग ब्यास जैसे संगठनों के पास बड़े स्थान की उपलब्धता है। यहां  हम अस्थाई कोविड-हॉस्पिटल बनाकर,सुरक्षित तरीके से उसका संचालन कर सकते हैं। यदि राज्य सरकार इस पहल पर काम शुरू करती है, इस कार्य में हम इंदौर शहर के सामाजिक, सांस्कृतिक,व्यापारिक, औद्योगिक जैसे अन्य सभी संगठनों का सहयोग भी ले सकते हैं। इंदौर में बड़ी संख्या में ऐसी स्वयं सेवी संस्थाएं भी कार्यरत हैं, जो अपना स्वैच्छिक योगदान,जन सेवा के इस पुनीत कार्य में सहर्ष दे देंगी।

इसे भी पढ़ें: भोपाल के शाहपुरा और कोलार क्षेत्र में 10 दिन का टोटल लॉकडाउन

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पत्र में लिखा कि मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि पिछले साल मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद दिल्‍ली में कोविड केयर या क्‍वेरेंटीन सेंटर बनाने पर जोर दिया गया था। इसी क्रम में दिल्‍ली के छतरपुर में एक क्‍वेरेंटीन सेंटर बनाया गया था। 10 हजार 200 बेड के इस अस्‍पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए सभी उपकरण रखे गए थे। राधास्‍वामी सत्‍संग ब्यास में बने इस केयर सेंटर/अस्‍पताल में 10 डेडिकेटेड केयर लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, एक्‍स रे, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्‍स ऑक्‍सीमीटर, सक्‍शन मशीन और बाईपैप मशीन आदि रखे गए थे ताकि, लोगों कोक्‍वेरेंटीन के दौरान ही अस्‍पताल की सुविधाएं भी दी जा सकें। वैकल्पिक और अस्थाई विकल्प के रूपमें यदि ऐसे किसी निर्णय को हम अमल में लाते हैं, तो दिल्ली जैसे उदाहरण का हम अपने बेहतर प्रबंधन के लिए अध्ययन कर सकते हैं। उन्होंने अपने पत्र में कुछ बिन्दुओं पर मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए  उन्हे गंभीरता से लेने की बात लिखी है।

  • कोरोना कीजांच एक अभियान केरूप में शुरूकी जानी चाहिए। इसके लिए आवश्यक संसाधन भी तत्काल उपलब्ध करवाए जाएं।
  • जो इलाके मरीजों की संख्या के हिसाब से संक्रमण के दायरे में बार-बार आ रहे हों, वहां लक्ष्य तयकर तत्काल कोरोना जांच का काम शुरू और खत्म किया जाना चाहिए।
  • संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्रों में घर-घरजाकर टेस्‍ टकिए जाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिकित्सकीय परीक्षण केदायरे में लायाजा सके।
  • कोरोना वैक्‍सीनेशन के लिए और अधिक जागरूकता की आवश्यकता है। इस कार्य को भी युद्ध स्तर पर पूरा किया जाना चाहिए।
  • कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर किए जा रहे दावों की सत्यता का परीक्षण उच्च स्तर पर होना चाहिए। क्योंकि, प्रदेश के एक बड़े हिस्से में अभी भी इसकी कमी बनी हुई है। वैक्सीन की अपेक्षित उपलब्धता पर बहुत गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।
  • कोरोना उपचार के लिए आईसीयू,एचडीयू और ऑक्‍सीजन बेड की उपलब्‍धता बढ़ाई जानी चाहिए। यह कार्य इस तरह से किया जाना चाहिए कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रतिदिन बढ़ी हुई संख्या और अगले दिन के लक्ष्य का ब्यौरा जारी किया जाए।         

 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा- प्रदेश आपका गैर जिम्मेदाराना कृत्य माफ़ नहीं करेगा

जीतू पटवारी इंदौर की राऊ विधानसभा से वर्तमानविधायक है उन्होंने इंदौर मेंकोरोना की भयावहस्थिति को लेकरचिंता जताते हुए मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की प्रतिलिपि मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग म.प्र शासन, मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन और कलेक्टर जिला इंदौर को भी प्रेषित की है। जीतू पटवारी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को आश्वासन देते हुए लिखा है कि इस संकट की घटी में वह औ रकांग्रेस सहित पूरा विपक्ष उनके साथ खड़ा है ताकि कोरोना जैसी महामारी से प्रदेश को मुक्त करवाया जा सके और प्रदेश की जनता राहत की सांस ले सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़